Javed Akhtar Marriage with Shabana Azmi: स्क्रीनराइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने दो शादियां की. पहली शादी उन्होंने हनी ईरानी के साथ की. इस शादी से उन्हें दो बच्चे फरहान और जोया अख्तर हैं. लेकिन ये शादी चली नहीं. हनी से अलग होने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस शबाना आजमी संग शादी की. फरहान और जोया का अब शबाना के साथ अच्छा बॉन्ड हैं. हालांकि, जब जावेद की शबाना संग शादी हुई थी तो फरहान को थोड़ी परेशानी हुई थी.

जावेद-शबाना की शादी को लेकर फरहान का ऐसा था रिएक्शन

डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंग मैन सलीम खान और जावेद अख्तर की जर्नी पर बेस्ड है. इस डॉक्यू सीरीज में फरहान ने पिता जावेद की दूसरी शादी को लेकर रिएक्ट किया था. फरहान ने कहा था, ‘एक फेज था जब मैं उनसे नाराज था. मुझे धोखा महसूस हुआ. बड़े होते समय जो भी इमोशन्स मुझे महसूस हुए वो सब नॉर्मल थे. मेरे पिता के साथ नॉर्मल होने में मुझे समय लगा था. शबाना ने चीजों को नॉर्मल करने में अहम रोल प्ले किया.’

वहीं जोया अख्तर ने कहा, ‘जब हमारे पेरेंट्स अलग हुए तो हम मां के साथ रहते थे. हमने अपनी मां के साथ ज्यादा समय बिताया. लेकिन पापा के साथ चीजों को नॉर्मल होने में समय ज्यादा लगा. मुझे लगता है कि शबाना ने नॉर्मल करने में काफी अहम रोल निभाया.

शबाना आजमी ने किया रिएक्ट

बता दें कि शबाना और जावेद ने 1984 में शादी की थी. उस वक्त शबाना को काफी ट्रोल किया गया था. हाल ही में शबाना ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपने पति की एक्स वाइफ के अधिकारों पर अत्याचार किया. शबाना ने कहा- मैं फेमिनिस्ट थी. लेकिन मैंने ऐसा कुछ किया नहीं. ऐसा लगने लगा था कि अपनी खुशी के लिए मैं किसी और का हक छीना. उस समय मैं चुप रही और ये ही ठीक था. क्योंकि उस वक्त जो भी कहा गया बाद में वो सब लोग शांत हो गए.

ये भी पढ़ें- पार्टी में ग्लैम लुक चाहिए तो ऐश्वर्या राय के इन वेस्टर्न आउटफिट से ले सकती हैं इंस्पिरेशन, हर कोई तारीफ करेगा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]