Abir Gulaal Fees: फवाद खान को बॉलीवुड में कमबैक के लिए मिली करोड़ों की फीस, अब इंडिया में हुई बैन

Fawad Khan Fees: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक पर बवाल छिड़ा हुआ है. वो फिल्म अबीर गुलाल से कमबैक करने जा रहे थे. फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म के गाने रिलीज हो गए थे. गाना और पोस्टर आने के बाद से ही बवाल शुरू हो गया था. अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के इंडिया में काम करने को लेकर फिर बवाल छिड़ गया है. अबीर गुलाल को इंडिया में बैन भी कर दिया गया है.

अबीर गुलाल को आरती एस बगदी ने डायरेक्ट किया है. फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे थे. अब उनके कमबैक पर रोक लग गई है.  इस फिल्म के लिए फवाद ने मोटी रकम ली है.

फवाद खान को मिली इतनी फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबीर गुलाल के लिए फवाद खान ने मोटी फीस चार्ज की है. उन्हें 5 से 10 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं वाणी कपूर की बात करें तो उन्हें फिल्म के लिए 1.5 करोड़ फीस मिली है. बता दें फवाद पाकिस्तानी ड्रामा के लिए एक एपिसोड के 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

डिलीट कर दिए गए गाने-टीजर
फवाद खान और वाणी कपूर की अबीर गुलाल के दो गाने और टीजर रिलीज हो गया था. शुरुआत में तो जब फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी तो इसका विरोध हुआ था लेकिन जब टीजर और गाने आए तो लोगों ने इसे खूब प्यार दिया. अब फिल्म को जब इंडिया में बैन कर दिया गया है तो इसे यूट्यूब से भी हटा दिया गया है.

बता दें कई पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे थे. इस लिस्ट में हानिया आमिर, फवाद खान और मावना होकेन शामिल हैं. हानिया ने भी बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट साइन किए थे. मगर अब सब पर पानी पड़ गया है. पाकिस्तानी कलाकारों को करोड़ों का नुकसान हो गया है.

ये भी पढ़ें: यू-ट्यूब से भी हटाए गए ‘अबीर गुलाल’ के गाने, रिलीज से दो हफ्ते पहले इंडिया में बैन हुई पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]