
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों का विरोध होने लगा है. फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की मांग उठ ही रही है. इसी बीच बीच प्रभास की ‘फौजी’ का भी विरोध शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस इमान इस्माइल के पिता पाकिस्तान मिलिट्री में अफसर है. अब ऐसी खबरों पर अमान ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ये महज अफवाह है. उनका और उनके परिवार का पाकिस्तान की मिलिट्री से कोई लेना देना नहीं है.
इमान इस्माइल ने इंस्टाग्राम पर किए एक पोस्ट में पहले तो पहलगाम हमले की निंदा की है. उसके बाद बताया है कि पाकिस्तान से उनकी फैमिली का कोई-रिश्ता नाता नहीं है. उन्होंने लिखा है, ‘मेरे और मेरे परिवार का पाकिस्तानी सेना से कोई संबंध नहीं है. ऑनलाइन ट्रोल्स ऐसी गलत खबरें मेरे परिवार खिलाफ फैला रहे हैं. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.’
इमान ने आगे लिखा, ‘मैं प्राउड इंडियन-अमेरिकी हूं. मुझे हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, गुजराती और अंग्रेजी भाषा आती है. मैं लॉस एंजेलिस में पैदा हुई. मैं अमेरिकी नागरिक हूं, अमेरिका में जन्मीं और पहली पीढ़ी की प्रवासी हूं. मेरी पढ़ाई लिखाई यूएसए में ही हुई. मैंने एक्टिंग, कोरियोग्राफी और डांसिंग की ट्रेनिंग ली है. इसके बाद मैंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ‘फौजी’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रभास एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे. इसके निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी हैं.
लेकिन पहलगाम अटैक के बाद ये फिल्म विवादों में आ गई है. इस फिल्म में एक्ट्रेस इमान इस्माइल प्रभास के अपोजिट हैं. उन्हीं को लेकर ऐसी खबरें चल रही हैं कि वह पाकिस्तान मिलिट्री अफसर की बेटी हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी कास्टिंग का विरोध कर रहे हैं, साथ ही फिल्म को भी बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं.
इसके बाद ही इमान ने सोशल मीडिया के जरिए ऐसी खबरों का खंडन किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि इमान इस्माइल शॉर्ट फिल्म ‘बीइंग साराह’ में नजर आईं थीं. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक डांसर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं.
प्रभास की ‘फौजी’ की तरह ‘अबीर गुलाल’ पर भी बैन की तलवार लटक रही है. यह फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज हो रही है लेकिन आतंकवादी हमलों से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. फिल्म एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर मूवी है. इसमें बॉर्डर पार की लवस्टोरी को दिखाया गया है. फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर हैं.