10 करोड़ का बजट और कमाई सिर्फ दो हजार रुपये, आज भी कंगाली में हैं इस फिल्म को बनाने वाले लोग

Box Office Flop: फिल्म इंडस्ट्री में हर हफ्ते कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं. इस इंडस्ट्री की खासियत है कि कई भाषाओं में फिल्में आती हैं मगर कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर पाती हैं. एक फिल्म ऐसी है जो करोड़ों में बनकर तैयार हुई थी लेकिन उनसे सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2 हजार की कमाई की थी. ये बात सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. जिस फिल्म की बात करें तो ये 10 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म का नाम आपने नहीं कभी नहीं सुना होगा. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

ये है फिल्म का नाम
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो हॉलीवुड फिल्म है. उसका नाम जीजिक्स रोड है. इस फिल्म में कैथरीन हीगल, लियो ग्रिलो, और टॉम साइजमोर अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को जॉन पेनी ने डायरेक्ट किया था. मेकर्स का इस फिल्म के बाद दीवाला निकल गया था.

2 हजार रुपये की थी कमाई
रिपोर्ट्स की माने तो जीजिक्स रोड 10 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. ये फिल्म 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2 हजार रुपये की कमाई की थी. जब लोगों को इस फिल्म की कमाई के बारे में पता चला था तो फिर इसकी सीडी और डीवीडी खूब बनी थीं. जिससे इसने 3 करोड़ की कमाई कर ली थी. मगर के बिजनेस भी सिनेमाघरों से उतरने के बाद किया था.

बता दें हॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ना के बराबर कमाई की है. ये फिल्में अपने बजट क्या उसका 10 परसेंट भी नहीं कमा पाई हैं. बॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं. हालांकि बाद में सैटेलाइट प्रीमियर के साथ इन्हें लोगों ने कल्ट कहना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें: नुसरत भरुचा को नहीं मिल रहे अच्छे रोल, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ‘स्टार किड्स वहां पहुंच सकते हैं जहां मैं…’

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]