Madhuri Dixit and Shriram Nene: जब पति श्रीराम नेने संग इंडिया शिफ्ट हुईं माधुरी दीक्षित, ससुरालवाले नहीं थे खुश

Madhuri Dixit and Shriram Nene: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ पति श्रीराम नेने संग विदेश जाकर बस गई थीं. उन्होंने 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने संग शादी की थी. श्रीराम नेने और माधुरी दीक्षित सालों तक अमेरिका में रहे. लेकिन 2007 में माधुरी दीक्षित ने कमबैक किया. वो फिल्म आजा नचले में नजर आईं. उन्होंने फिर रियलिटी शोज किए और फिर उन्होंने पति संग इंडिया में बसने का डिसिजन लिया.

जब पति संग इंडिया आईं माधुरी दीक्षित

माधुरी के पति श्रीराम नेने भी अमेरिका में अपनी नौकरी छोड़ इंडिया आ गए. डॉक्टर नेने ने इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं इंडियन हूं. मैं एक अप्रवासी परिवार से आया हूं. मेरे पेरेंट्स इस बात से खुश नहीं थे कि मैं अमेरिका में अपनी हार्ट सर्जन की नौकरी छोड़कर इंडिया शिफ्ट हो रहा हूं, जो कि हर इंडियन का सपना होता है. मुझे बहुत सारे मौके, बहुत सारे दोस्त और हॉस्पिट का हेड होने का मौका मिला था. लेकिन मैं ओपन-हार्ट सर्जरी से ज़्यादा से ज़्यादा 3-5 मरीज़ों का ऑपरेशन कर सकता हूं. एक साल में शायद 500 मरीज़ों का.’

डॉक्टर नेने ने कहा कि उनका यंग एज से ही टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट था. उन्होंने 14 साल की उम्र में एक सॉफ्टरवेयर कंपनी शुरू की थी. उनके पेरेंट्स ने उन्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए प्रोत्साहित किया. लेकिन 2 दशक तक मेडिकल फील्ड में काम करने के बाद उन्होंने ऐसे फ्यूचर के बारे में सोचा जहां मीडिया और टेक्नोलॉजी के जरिए स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाया जा सकता है.

2011 में उन्होंने हार्ट सर्जन के तौर पर प्रैक्टिस छोड़ दी. उनके इस डिसिजन ने सभी को शॉक्ड कर दिया था. शुरू में उनके पेरेंट्स सपोर्टिव नहीं थे. लेकिन जब उनके स्टार्ट अप ने सक्सेस देखी तो उनके पेरेंट्स का नजरिया बदल गया.

ये भीप पढ़ें- 21 की उम्र में की शादी, फिर हिट होकर भी 40 बार दिया फिल्म के लिए ऑडिशन, बर्थडे पर जानें शरमन जोशी की खास बातें

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]