
इसी वजह से पहलगाम में हमला हुआ है… कन्नड़ में गाने की डिमांड पर भड़के सोनू निगम, वीडियो वायरल
Sonu Nigam Angry: सोनू निगम दुनियाभर में कॉन्सर्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बेंगलुरु में कॉन्सर्ट किया था जहां पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो गुस्से से आगबबूला हो गए. सोनू निगम को गुस्सा तब आया जब एक स्टूडेंट ने उनसे कन्नड़ में गाना गाने की डिमांड कर दी. तभी सोनू ने अपना कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया और अपने दिल की बात कही. इतना ही नहीं उन्होंने इसी बीच पहलगाम हमले को लेकर भी कमेंट किया. जिसके बाद से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोनू निगम वीडियो में कहते हैं- मैंने अपने करियर में कई भाषाओं में गाने गाए हैं लेकिन मैंने अपने बेस्ट गाने कन्नड़ भाषा में गाए हैं. जब भी मैं आपके शहर आता हूं तो मुझे बहुत प्यार मिलता है. हम बहुत सारे शोज करते हैं लेकिन जब भी कर्नाटक में शो करते हैं तो हम आपकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. आप मुझे अपने परिवार की तरह ट्रीट करते हैं लेकिन मुझे यहां का वो लड़का पसंद नहीं आया जो मेरे करियर से भी बड़ा नहीं होगा, मुझे कन्नड़ में गाने के लिए धमका रहा है.
पहलगाम हमले का किया जिक्र
सोनू ने उस स्टूडेंट के गुस्से की तुलना पहलगाम हमले से की. उन्होंने कहा- इसी वजह से पहलगाम जैसा हमला हुआ. प्लीज देखें कि आपके सामने कौन खड़ा है. मैं आप लोगों से प्यार करता हूं. मैं दुनियाभर में बहुत सारे शो करता हूं जहां हज़ारों लोग इकट्ठा होते हैं, और जब भी मैं किसी एक व्यक्ति को ‘कन्नड़’ चिल्लाते हुए सुनता हूं, तो मैं उनके लिए कन्नड़ में कम से कम एक लाइन जरूर गाता हूं. मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं और आपका बहुत सम्मान करता हूं. इसलिए कृपया दयालु बनें.
View this post on Instagram
बता दें सोनू निगम ने अपने करियर में 32 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं. इनमें हिंदी के अलावा कन्नड़, बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल, उड़िया, अंग्रेजी, असमिया, मलयालम, गुजराती, भोजपुरी, नेपाली, तुलु, मैथिली और मणिपुरी भाषाएं शामिल हैं.