पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ इंडिया में बैन, पहलगाम अटैक के बाद सरकार का बड़ा फैसला

Abir Gulaal Banned in India: पहगाम आतंकी हमले के बीच पाक एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल का काफी विरोध हो रहा था. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे. वहीं अब सरकार ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके मुताबिक फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं होगी.

भारत में रिलीज नहीं होगी अबीर गुलाल
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, कई सिनेमा हॉल फिल्म को रिलीज करने करने के लिए तैयार नहीं थे और कई मनोरंजन संगठनों ने इसके बहिष्कार की मांग की थी. सूत्रों ने बताया कि अब मंत्रालय ने भी इसकी रिलीज की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

 

फवाद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की 
वहीं अबीर गुलाल के विरोध के बीच  फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की की. अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी में  लिखा, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं, और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं. “

बता दें कि आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म में फवाद खान के साथ वाणी कपूर ने स्क्रीन शेयर की है. 

अबीर गुलाल के बायकॉट की क्यों हुई मांग
मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य नागरिकों घायल हुए थे. इस भयावह घटना के बाद से लोग गुस्से से उबर रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और भारतीय फिल्म उद्योग के पाकिस्तानी कलाकारों के साथ लगातार सहयोग पर सवाल उठा रहे हैं.

‘मनसे’ ने भी फिल्म का किया था विरोध
इससे पहले राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भारत में इसकी रिलीज़ का कड़ा विरोध किया था. मनसे ने चेतावनी दी थी कि फ़िल्म को भारत में रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही, देश में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ़ अपना कड़ा रुख़ दोहराया था.

पार्टी के नेताओं ने तर्क दिया है कि पाकिस्तान ने लगातार आतंकवाद का समर्थन किया है, और उसके अभिनेताओं को भारत में काम करने की अनुमति देने से न केवल उन्हें बढ़ावा मिलता है, बल्कि उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलता है.

बता दें फवाद खान अबीर गुलाल से पहले कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल, खूबसूरत जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उरी में हुए अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को आंखों से जुड़ी हो गई थी ये बीमारी, सर्जरी के लिए जाना पड़ गया था यूएस

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]