Box Office: ‘केसरी 2’ का बढ़ा दबदबा, ‘जाट’ कर रही ‘ग्राउंड जीरो’ से ज्यादा कमाई, देखें संडे का शानदार कलेक्शन

Box Office Collection: भारत के सिनेमाघर इस समय बॉलीवुड फिल्मों को देखने वाले दर्शकों से भरे हुए हैं. अप्रैल के महीने में रिलीज हुईं तीन हिंदी फिल्में अब तक बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई हैं और अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ के बाद अब ‘ग्राउंड जीरो’ भी थिएटर्स में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है.

केसरी 2 (Kesari 2 Box Office Collection Day 10)
बॉलीवुड की तीन फिल्मों में ‘केसरी 2’ संडे कलेक्शन में सबसे आगे है. अक्षय कुमार स्टारर ये हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 18 अप्रैल को पर्दे पर आई थी. फिल्म को रिलीज हुए अब 10 दिन हो गए हैं और इस वीकेंड फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ी है. शनिवार को 7.15 करोड़ रुपए कमाने के बाद अब संडे भी ‘केसरी 2’ अच्छा कारोबार कर रही है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 10वें दिन (सेकेंड संडे) अब तक (शाम 4 बजे तक) 2.97 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh (2025) - Movie |  Reviews, Cast & Release Date in mumbai- BookMyShow

जाट (Jaat Box Office Collection Day 18)
10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी विलेन अवतार में दिखे हैं. ‘जाट’ को पर्दे पर आए अब 18 दिन हो गए हैं, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है. कलेक्शन में भी फिल्म कमाई के मामले में इमरान हाशमी की हालिया रिलीज फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को मात दे रही है. फिल्म ने संडे (18वें दिन) अब तक 79 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

Jaat box office collection day 2: Sunny Deol's film collects Rs 16.5 Crore  in two days

ग्राउंड जीरो (Ground Zero Box Office Collection Day 3)
इमरान हाशमी की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को थिएटर्स में आई है. हालांकि फिल्म का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी 2’ और ‘जाट’ के बीच पिस गई है. ‘ग्राउंड जीरो’ ने 1.15 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. दूसरे दिन भी फिल्म सिर्फ 1.9 करोड़ रुपए ही कमा पाई और अब संडे को भी फिल्म अब तक महज 69 लाख रुपए ही कमा पाई है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]