
‘कल्कि 2’ ही नहीं, इस फिल्म में भी प्रभास संग दिखेंगी दीपिका पादुकोण, ‘किंग’ के बाद हाथ आई ये बड़ी फिल्
Deepika Padukone In Prabhas Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद एक बार फिर काम पर लौट आई हैं. ब्रेक से लौटते ही एक्ट्रेस के पास एक के बाद फिल्मों की कतार लग गई है. 2024 की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल और ‘किंग’ के बाद अब दीपिका के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट आ गया है. एक्ट्रेस ने ‘कल्कि 2898 एडी’ एक्टर प्रभास के साथ एक फिल्म साइन की है.
दीपिका पादुकोण प्रभास की फिल्म ‘स्पीरिट’ में नजर आएंगी. ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसे ‘एनिमल’ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. सियासत की रिपोर्ट की मानें तो दीपिका ने पहले 2024 में प्रेग्नेंसी की वजह से इस फिल्म के लिए मना कर दिया था. लेकिन फिल्म फौजी की शूटिंग के दौरान प्रभास जख्मी हो गए और उन्हें काफी चोटें आईं जिसके चलते फिल्म की शूटिंग टालनी पड़ी.
क्यों ‘स्पीरिट’ के लिए राजी हुईं दीपिका पादुकोण
‘स्पीरिट’ की शूटिंग टलने की वजह से एक बार फिर फिल्म में दीपिका पादुकोण को मौका मिल गया. संदीप रेड्डी वांगा ने जब दीपिका को दोबारा ‘स्पीरिट’ में रोल ऑफर किया तो एक्ट्रेस ने तुरंत हामी भर दी. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि दीपिका को स्क्रिप्ट और फिल्म में उनका रोल बहुत पसंद आया. उनका किरदार निर्देशक की लिखी गई अब तक की सबसे मजबूत महिला भूमिकाओं में से एक है. इसकी वजह से ही दीपिका बहुत इंप्रेस हुईं.
‘स्पीरिट’ के लिए दीपिका ने ली इतनी फीस
दीपिका पादुकोण ‘स्पीरिट’ के जरिए संदीप रेड्डी वांगा के साथ पहली बार काम करने जा रही हैं जिसके लिए वे बेहद एक्साइटेड भी हैं. फिल्म में अपने रोल के लिए एक्ट्रेस ने 20 करोड़ रुपए की मोटी रकम भी वसूली है. प्रभास स्टारर इस एक्शन फिल्म का नया शूटिंग शेड्यूल अब अक्टूबर 2025 से है.
दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट
बता दें कि ‘स्पीरिट’ के साथ-साथ दीपिका पादुकोण प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी 2’ में भी दिखेंगी. इसके अलावा उनके पास शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ भी है जिसमें उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा.