Jaat Box Office Collection Day 18: अभी हिट नहीं हुई ‘जाट’, इसीलिए आज बॉक्स ऑफिस पर फिर से गरजे सनी पाजी, कमाई में आई दोगुना

Jaat Box Office Collection Day 18: सनी देओल की जाट के साथ इस समय सिनेमाहॉल में दो और फिल्में लगी हुई हैं. पहली अक्षय कुमार की केसरी 2 और दूसरी इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो. इसके बावजूद 18 दिन पहले रिलीज हुई जाट की ऑडियंस फिल्म को लेकर वफादार है और अब भी सिनेमाघरों में सनी पाजी का गुस्सा देखने के लिए उमड़ रही है.

आज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिर से धाकड़ कमाई करना शुरू कर चुकी है. इसकी बानगी कल शनिवार को देखने को मिल गई थी. फिल्म का कलेक्शन कल बाकी के दिनों से ज्यादा था और अब आज उसमें तो जैसे पंख ही लग गए हों. हर रविवार की तरह इस रविवार भी फिल्म का कलेक्शन बढ़ा है. फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितना कमा लिया है.

जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नीचे टेबल पर आप फिल्म की हर दिन की अलग-अलग कमाई देख सकते हैं. इसमें 15 दिनों की कमाई (टोटल 81.75 करोड़ रुपये) ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक है तो वहीं 16वें, 17वें और 18वें दिन की कमाई सैक्निल्क के मुताबिक. बता दें कि आज की कमाई से जुड़े आंकड़े 4:05 बजे तक के हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( करोड़ रुपये में)
Jaat Box Office Collection Day 1 9.62
Jaat Box Office Collection Day 2 7
Jaat Box Office Collection Day 3 9.95
Jaat Box Office Collection Day 4 14.05
Jaat Box Office Collection Day 5 7.30
Jaat Box Office Collection Day 6 6
Jaat Box Office Collection Day 7 4.05
Jaat Box Office Collection Day 8 4.27
Jaat Box Office Collection Day 9 3.95
Jaat Box Office Collection Day 10 3.90
Jaat Box Office Collection Day 11 5.09
Jaat Box Office Collection Day 12 1.80
Jaat Box Office Collection Day 13 1.93
Jaat Box Office Collection Day 14 1.46
Jaat Box Office Collection Day 15 1.38
Jaat Box Office Collection Day 16 0.85
Jaat Box Office Collection Day 17 1.36
Jaat Box Office Collection Day 18 1.01
Jaat Total Box Office Collection 84.97

जाट बजट निकालने से कितनी दूर?

जाट का बजट 100 करोड़ रुपये है यानी फिल्म को अभी करीब 15 करोड़ रुपये और कमाने होंगे ताकि अपना बजट निकाल पाए. साफ है कि अभी तक सनी देओल की फिल्म को हिट फिल्मों में नहीं गिना जा सकता. हालांकि, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 110 करोड़ रुपये के ऊपर कमा लिया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

अजय देवगन की रेड 2 से होगा जाट को नुकसान

अजय देवगन की रेड फ्रेंचाइजी के फैंस लाखों में हैं. उनकी पहली फिल्म हिट हुई थी और दूसरी फिल्म का भी इंतजार हो रहा है. ऐसे में ऐसा हो सकता है कि जाट का स्क्रीनशेयर कम हो जाए जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़े. लेकिन जाट की कमाई पर असर इस बात पर भी डिपेंड करेगा कि रेड 2 को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

वैसे देखा जाए तो अक्षय कुमार की केसरी 2 को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला और वो फिल्म भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसके बावजूद जाट को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है. तो हो सकता है कि सनी पाजी की फिल्म को अगले हफ्ते भी दर्शक मिलते रहें.

जाट के बारे में

जाट को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स भी साउथ से है. इसके अलावा, राम्या कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू जैसे कई बड़े चेहरे भी साउथ से ही हैं. हालांकि, फिल्म में लीड रोल बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के पास है तो वहीं लीड विलेन का रोल भी हिंदी के बड़े एक्टर रणदीप हुड्डा के पास. विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम रोल निभाया है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]