Celebs Reacts On India-Pakistan Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर के तीन दिन बाद अब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया है. ये खबर सुनते ही आम लोगों से लेकर फिल्मी सेलेब्स तक ने राहत की सांस ली है. कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भारत-पाक सीजफायर पर रिएक्ट किया है. करीना कपूर, रवीना टंडन से लेकर करण जौहर तक ने पोस्ट कर अपनी राय दी है.

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- ‘रब राखां, जय हिंद.’ इसके साथ एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाला और तिरंगे का इमोजी लगाया है. वहीं फिल्म मेकर करण जौहर ने सीजफायर की एक न्यूज पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और इसके साथ हाथ जोड़ने वाले और ऑरेंज हार्ट इमोजी ऐड किए हैं.

‘भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए’
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए भारत-पाक सीजफायर पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘अगर ये (सीजफायर) सच है, तो ये एक स्वागत के काबिल फैसला है. लेकिन कोई गलती न करें, जिस दिन भारत फिर से स्टेट स्पॉन्सर आतंकवाद से लहूलुहान होगा, ये जंग की कार्रवाई होगी और फिर इसके लिए भुगतान करना होगा. IMF को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि उनका पैसा कहां जाता है, बड़ी शक्तियों ने अपने पिछले कर्जों का भुगतान करने के लिए या और गोला-बारूद खरीदने के लिए या जो भी हो, इस कर्ज को मंजूरी दी होगी, लेकिन अभी और कभी भी भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

‘मेरे देश का दुश्मन मेरा दुश्मन है’
रवीना टंडन ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘सीजफायर लेकिन कुछ बातें बिलकुल स्पष्ट हैं. मैं एक नागरिक के तौर पर अपने देश का हर मुमकिन तरीके से सपोर्ट करूंगी. मेरा देश मेरा जीवन, भारत हमेशा. इससे हमें पता चल गया है कि कौन दोस्त है और कौन नहीं. मेरे देश का दुश्मन मेरा दुश्मन है. दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ तेजी से काम करना चाहिए.’

मलाइका, परिणीति और मौनी ने भी किया रिएक्ट
मलाइका अरोड़ा ने यूएस सेकेरेट्री मार्को रोबियो का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा- ‘थैंक गॉड.’ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘ओम नम: शिवाय, हैशटैग सीजफायर.’ मौनी रॉय ने भी सीजफायर की न्यूज पोस्ट शेयर की और लिखा- ‘हरी ओम.’ इसके साथ उन्होंने सनफ्लावर इमोजी भी लगाए.

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘जय हिंद.’

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]