
Babil Khan Viral Video Row: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्टर रोते हुए बॉलीवुड को बुरा-भला कहते नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अनन्या पांडे, राघव जुयाल, अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी समेत कई सितारों का नाम लेकर उन्हें रूड बताया था. हालांकि बाद में एक्टर की टीम ने और अब अब खुद बाबिल ने इस पर सफाई दी है. वहीं अनन्या, सिद्धांत और राघव ने भी उनके बयान पर रिएक्ट किया है.
बाबिल खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि वीडियो में एक्टर के बयान को गलत समझा गया है. वहीं अब इस स्टेटमेंट को एक्ट्रेस कुब्रा सेत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे बाबिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. इसके साथ कैप्शन में बाबिल ने लिखा- ‘वीडियो को बिल्कुल गलत समझा गया है. मैं अनन्या पांडे, राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी, अरिजीत सिंह, गौरव आदर्श और अर्जुन कपूर को सपोर्ट करना चाह रहा था.’
‘तुम्हारे लिए सिर्फ प्यार’- अनन्या पांडे
बाबिल ने आगे लिखा है- ‘मेरे पास और उलझने की एनर्जी नहीं है. लेकिन उनके लिए मेरा ये करना जिम्मेदारी है जिन्हें मैं वाकई में एडमायर करता हूं.’ एक्ट्रेस अनन्या पांडे जिन्हें बाबिल ने वायरल वीडियो में रूड कहा था, उन्होंने बाबिल की इंस्टा स्टोरी को री-शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘तुम्हारे लिए सिर्फ प्यार और अच्छी एनर्जी है बाबिल. हमेशा तुम्हारी साइड हूं.’
सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी किया पोस्ट
सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर बाबिल का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्टर कहते हैं- ‘मुझे इतिहास लिखना है किताब नहीं.’ इसके बाद सिद्धांत ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मैं आमतौर पर कभी भी अपने और अपने कलीग के बारे में लिखी गई बकवास में शामिल नहीं होता, लेकिन ये पर्सनल है. इसलिए इंटरनेट के सभी Redditors, गॉसिप कॉलम और मीडिया पोर्टलों के लिए. रुकें. हम नफरत करना पसंद करते हैं और प्यार से नफरत करते हैं, क्या हम यहीं पर आए हैं?’
‘कोई भी जजमेंट देने से पहले एक बार सोच लें’
सिद्धांत ने आगे लिखा- ‘यहां ड्रामे की तलाश करना बंद करें, हम सभी आपकी स्क्रीन पर आपके लिए नाटक लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शायद वहां थोड़ी कमी रह गई होगी कि आप हमारी पर्सनल लाइफ में वो ढूंढने लगे हो? कोशिश जारी है हमारी तरफ से और आप भी कोशिश करें कि कोई भी जजमेंट देने से पहले एक बार सोच लें. इसके बाद सिद्धांत ने एक और वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बाबिल उनके साथ गिटार बजाते दिख रहे हैं.’
राघव जुयाल ने की बाबिल की मां से बात
इससे पहले राघव जुयाल ने भी बाबिल खान के वीडियो पर खुलकर बात की थी. उन्होंने ई-टाइम्स से कहा था- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों कहा है. अगर आपने मेरे इंस्टा पोस्ट देखे हैं, तो मैंने हमेशा बहुत सपोर्ट किया है. वो जाहिर तौर पर बहुत परेशान है. मैंने उनकी मां सुतापा मैम से बात की और उन्होंने कहा कि वो एंग्जाइटी अटैक से गुजर रहे हैं.’
हर्षवर्धन राणे ने दी बाबिल को खास नसीहत
एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी एक पोस्ट कर बाबिल को सपोर्ट किया है. एक्टर ने लिखा-‘ डियर बाबिल खान, आपको एक्टिंग में गॉड लेवल की जेनेटिक्स का आशीर्वाद मिला है, हमें आपकी विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत है. प्लीज बस अपना बेस्ट दें और उसके बाद ‘इवेंट और आफ्टर पार्टीज से दूर रहें, ताकि चिड़चिड़े लोगों के साथ बातचीत से बचा जा सके. मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं हूं. मैंने सीखा है कि अगर आप लोगों को इजाजत नहीं देंगे तो वे आपके साथ बुरा बर्ताव नहीं करेंगे. आपको अपनी बात पर अड़े रहना होगा. प्लीज शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहें, क्योंकि मजबूती से खड़े होने के लिए आपको ताकत की जरूरत होगी. अपना ख्याल रखो.’
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बाबिल खान ने एक वीडियो शेयर किया था जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था. इसमें एक्टर ने रोते हुए कहा था- ‘मेरा कहने का मतलब यह है कि, मैं बस आप लोगों को बताना चाहता हूँ कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक कि अरिजीत सिंह जैसे लोग भी हैं जो बहुत रूड हैं. ऐसे बहुत सारे नाम हैं. बॉलीवुड बहुत ही बेकार है. बॉलीवुड बहुत ही घटिया है.’