Box Office Collection: ‘रेड 2’, ‘हिट 3’ समेत बॉक्स ऑफिस पर 7 फिल्मों का महाक्लैश, जानें किसने किया कितना कलेक्शन

Box Office Collection: भारतीय सिनेमाघर इन दिनों कई सारी फिल्मों की रिलीज से गुलजार हैं. ऐसे में दर्शकों के पास भी एंटरटेन होने के लिए फिल्मों के खूब सारे ऑप्शन मौजूद हैं. इस वक्त थिएटर्स में बॉलीवुड, साउथ फिल्मों से लेकर हॉलीवुड मूवी भी बड़े पर्दे पर लगी हैं और ऐसे में इनके बीच बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश हो गया है. आइए जानते हैं फ्राइडे कलेक्शन में किस फिल्म का क्या हाल रहा.

रेड 2
अजय देवगन की ‘रेड 2’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म 1 मई को रिलीज हुई और पहले दिन 19.25 करोड़ रुपए से खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन (फ्राइडे) ‘रेड 2’ ने 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह दो दिन में फिल्म ने कुल 31.25 करोड़ रुपए कमाए.

Raid 2 (2025) - Movie | Reviews, Cast & Release Date in mumbai- BookMyShow

द भूतनी
संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ भी 1 मई को ही रिलीज हुई है. ‘रेड 2’ से क्लैश का फिल्म को भारी नुकसान हुआ है. जहां पहले दिन फिल्म की कमाई 68 लाख में सिमट गई तो वहीं दूसरे दिन भी ये महज 62 लाख ही कमा पाई.

The Bhootnii' Movie Review: Horror-Comedy Falls Flat

हिट 3: द थर्ड केस
साउथ स्टार नानी की फिल्म ‘हिट 3: द थर्ड केस’ ने भी 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. कलेक्शन के मामले में ये फिल्म पहले दिन अजय देवगन की ‘रेड 2’ से भी आगे निकल गई है. ‘हिट 3: द थर्ड केस’ ने 21 करोड़ की शानदार ऑपनिंग की. हालांकि दूसरे दिन फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपए ही बटोरे और दो दिन का कुल कलेक्शन 31.5 करोड़ रुपए रहा.

Nani Gives X Mass Warning With 'HIT 3' - Telugu News - IndiaGlitz.com

रेट्रो
1 मई को सूर्या की तमिल फिल्म ‘रेट्रो’ भी रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. डॉक्टर शैलेश कोलानू के डायरेक्शन वाली इस फिल्म ने महाक्लैश के बावजूद पहले दिन ‘रेड 2’ के बराबर यानी 19.25 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे दिन ‘रेट्रो’ ने 7.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

Suriya Returns With Fierce Look In 'Retro' After Kanguva Debacle; See First  Look

टूरिस्ट फैमिली
तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ एक कॉमेडी-ड्रामा है और ये भी 1 मई को ही रिलीज हुई है. ये फिल्म तमिल दर्शकों को पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमा रही है. पहले दिन जहां ‘टूरिस्ट फैमिली’ ने 2 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, तो वहीं दूसरे दिन 1.46 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही.

Tourist Family movie review: A feel-good entertainer elevated by a stellar  Sasikumar and Simran - Hindustan Times

थंडरबोल्ट्स
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बीच हॉलीवुड फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ भी भारत में अच्छा कारोबार कर रही है. 1 मई को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 3.85 करोड़ रुपए से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं फ्राइडे को फिल्म ने 1.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

Thunderbolts* - Final Trailer

केसरी 2
18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ अब तक सिनेमाघरों में बनी हुई है. रिलीज के 15 दिन बाद भी ये पीरियड-ड्रामा हर रोज करोड़ों में कमा रही है. पहले हफ्ते 46.1 करोड़ और दूसरे हफ्ते 28.65 करोड़ का बिजनेस करने के बाद 15वें दिन (थर्ड फ्राइडे) भी ‘केसरी 2’ ने 125 करोड़ रुपए की कमाई की है.

ये भी पढ़ें: 17 साल बाद साउथ फिल्म की रीमेक में साथ दिखेंगे अक्षय कुमार और सैफ अली खान, जानें कब होगी रिलीज

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]