अनन्या पांडे को क्यों ‘केसरी 2’ में किया गया था कास्ट? डायरेक्टर ने बताई वजह, अक्षय कुमार को लेकर कही

Kesari 2: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म की काफी तारीफ हो रही है और इसी के साथ ये अच्छी कमाई भी कर रही है. इन सबके बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी ने कंफर्मस किया कि अक्षय कुमार भविष्य की सभी केसरी फ़्रैंचाइज़ी फ़िल्मों में मुख्य भूमिका निभाएंगे. इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया कि आखिर उन्होंने दिलरीत गिल की भूमिका के लिए अनन्या पांडे को क्यों चुना था.

केसरी 2 के सभी फ्रेंचाइजी में लीड रोल करेंगे अक्षय कुमार
न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में करण सिंह त्यागी ने केसरी के आने वाले सीक्वल्स के बारे में जानाकरी शेयर की और खुलासा किया कि अक्षय कुमार फ्रैंचाइज़ी को लीड करेंगे. उन्होंने कहा कि केसरी चैप्टर 2 टाइटल के साथ, वे नेरेटिव को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें गुमनाम नायकों के बारे में और ज्यादा कहानियां पेश की जाएंगी.

करण ने फैंस को आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से फ्रैंचाइज़ी में और भी फ़िल्में होंगी, जिनमें से सभी में अक्षय मुख्य भूमिका में होंगे. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अक्षय केसरी और गुमनाम नायकों, उनकी बहादुरी और बलिदान के पर्याय हैं, उन्होंने फ़िल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की.

केसरी 2 के लिए अनन्या पांडे को क्यों किया गया था कास्ट
करण सिंह त्यागी ने ये भी खुलासा किया कि आखिर अनन्या पांडे को 2022 में केसरी चैप्टर 2 में कास्ट क्यों किया गया था. इसे लेकर उन्होंने कहा कि अनन्या की गहराइयाँ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें केसरी 2 में कास्ट करने का फैसला किया गया था. उन्होंने गहराइयाँ में अनन्या की परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस होने की बात कही और इसी वजह से एक्ट्रेस को दिलरीत गिल का किरदार ऑफर किया गया था.

करण ने फिल्म के लिए अनन्या के डेडीकेशन की भी तारीफ की और केसरी चैप्टर 2 में उनकी परफॉर्मेंस पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने एक साल से ज्यादा समय तक बोलने की ट्रेनिंग ली थी और महिला वकीलों के तौर-तरीकों को स्टडी किया था. उन्होंने यह भी बताया कि वे बॉम्बे हाई कोर्ट भी गए, जहाँ अनन्या ने अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से समझने के लिए एक महिला वकील को काम करते हुए ऑबजर्व किया था.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

केसरी 2 के लिए अनन्या ने की थी खूब तैयारी
अनन्या पांडे की केसरी 2 में उनके किरदार के लिए तैयारियों की तारीफ करते हुए डायेक्टर करण ने कहा कि पांडे ने जलियाँवाला बाग हत्याकांड पर काफी रिसर्च की थी. यहां तक कि त्रासदी के बारे में लिखी कविताओं से भरी एक किताब भी पढ़ी. उन्होंने किताब को “उनकी बाइबिल” बताया, क्योंकि वह इसे सेट पर अपने साथ ले जाती थीं. उन्होंने आगे बताया कि अनन्या ने दिलरीत गिल की भूमिका को पूरी तरह से अपनाया था.

ये भी पढ़ें:-‘अगर भारत चुप रहा तो…’पहलगाम आतंकी हमले पर खौला मनोज मुंतशिर का खून, पीएम मोदी से की ये अपील

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]