
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक एक्टर फवाद खान पर फूटा लोगों का गुस्सा, ‘अबीर गुलाल’ के बैन की हो रही मा
Abir Gulaal: पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद, पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल भी मुश्किल में फंस गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं.
अबीर गुलाल पर बैन लगाने की हो रही मांग
बता दें कि आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि, मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और कई अन्य नागरिकों के घायल होने वाले दिल दहला देन वाली घटना को लेकर उपजे आक्रोश के बीच, लोगो के एक सेक्शन ने सोशल मीडिया पर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है., एक ट्वीट में कहा गया, “अबीर गुलाल को भारत के किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.”
एक अन्य ने लिखा, “क्या हम अब भी भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ अबीर गुलाल जैसी फिल्में बनाने की अनुमति देंगे?”
Still in favor of Pakistani actors in Indian cinema? Are we still going to allow movies like Abir Gulaal to be made in India with Pakistani actors? #PahalgamTerrorAttack #Kashmir #Pahalgam
— Avi Nash (@avinashpattnaik) April 23, 2025
एक और ने लिखा है, “ अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होनी चाहिए.”
Abir Gulaal shouldn’t release in India
— Aditya Agarwal (@Aditya2000apr) April 23, 2025
Abir Gulaal will not be allowed to release in any theatre in India
— Alpha (@elonsindianbot) April 23, 2025
कुछ ने 2016 के उरी हमले से की तुलना
हालांकि, कुछ अन्य लोगों ने 2016 के उरी हमले के साथ इसकी तुलना की और कहा कि ऐ दिल है मुश्किल, जिसमें फवाद भी प्रमुख भूमिका में थे, उस फिल्म की रिलीज आतंकवादी हमले के ठीक एक महीने बाद हुई थी. उरी हमला 18 सितंबर को हुआ था जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत ‘एडीएचएम’ 28 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.
मनसे ने भी जताया है अबीर गुलाल को लेकर विरोध
कहा जा रहा है कि अबीर गुलाल एक क्रॉस-बॉर्डर रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म की काफी आलोचना हुई, खासकर फवाद को इसमें कास्ट करने को लेकर. इस महीने की शुरुआत में, मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज पर अपना विरोध जताया था. पार्टी ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने के प्रति अपने लंबे समय से चले आ रहे विरोध का हवाला देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और भारतीय फिल्म उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव की चिंता जताई है. उन्होंने वितरकों और सिनेमाघर मालिकों को फिल्म दिखाने के खिलाफ चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें:-वॉर 2′ के लिए जूनियर एनटीआर ने कैसे घटाया वजन? ऋतिक रोशन से मैच करने के लिए कर रहे ये काम