
Archana Puran Singh Video: ‘हमें किडनैप किया गया है’, मदद मांगते हुए अर्चना पूरन सिंह के बेटों का वीडियो वायरल
Archana Puran Singh Video: अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. अर्चना यूट्यूब पर व्लॉग वीडियो बनाती हैं, जिन्हें फैंस काफी एंजॉय करते हैं. अर्चना अपने परिवार के साथ खूब मस्ती मजाक करती हैं.
फैमिली संग घूमने निकलीं अर्चना पूरन सिंह
हाल ही में वो अपने बेटों और पति के साथ म्यूजियम ऑफ पैराडॉक्स गईं. जैसे ही वो वीडियो की शुरुआत की करती हैं तो उनके बेटे बताते हैं कि इस म्यूजियम में ऐसी बहुत सारी चीजें होंगी जो जैसी दिखती होंगी वैसी नहीं होंगी.
इसके बाद अर्चना ने कहा कि हमारी फैमिली की तरह. जैसी दिखती है वैसी है नहीं. फिर उनके बेटे हंसते हुए बोलते हैं सबकुछ ठीक नहीं है. दूसरे बेटे बोलते हैं- मदद भेजिए. हमें किडनैप किया हुआ है यहां पर. ये सुनकर अर्चना और उनके पति परमीत सेठी भी काफी हंसते हैं. अर्चना फिर आगे म्यूजियम ऑफ पैराडॉक्स के बारे में बात करती हैं.
सोशल मीडिया पर अर्चना और उनकी फैमिली का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि अर्चना अपनी हाउसहेल्प भाग्यश्री के साथ भी वीडियो बनाती हैं. फैंस उन वीडियोज को काफी पसंद करते हैं.
वर्क फ्रंट पर अर्चना को पिछली बार फिल्म नादानियां में देखा गया. इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने डेब्यू किया था. इस फिल्म में खुशी कपूर भी नजर आई थीं. इसके अलावा अर्चना को विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था. इस फिल्म में वो विद्या की मां के रोल में थीं. वो हाउसफुल 4, युवा, किक, बोल बच्चन, लव का द एंड, दे दना दन जैसी तमाम फिल्में कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- आईपीएल के बीच आरजे महवश संग दिखे युजवेंद्र चहल, फैंस बोले- ‘धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं’