Sunny Deol ने 21 साल पहले बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन कर ली थी ये एक्शन फिल्म, डायरेक्टर अहमद खान ने सुनाया कि

Sunny Deol Film Lakeer : फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर अहमद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म ‘लकीर- फॉरबिडन लाइन्स’ को लेकर खास बात साझा की. उन्होंने बताया कि पूरी स्क्रिप्ट सुने बिना सनी देओल फिल्म ‘लकीर’ में काम करने के लिए तैयार हो गए थे. यह एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘लकीर- फॉरबिडन लाइन्स’ साल 2004 में रिलीज हुई थी.

सनी से पुरानी है दोस्ती 
फिल्म के बारे में बात करते हुए अहमद ने कहा, “सनी और मैं दशकों से दोस्त हैं, और उनका साथ हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखता है. जब मैं अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट कर रहा था, तो मुझे सनी देओल के ऑफिस से कॉल आया. मैं उस वक्त फुटबॉल खेल रहा था. कॉल मिलने के बाद जब मैं उनसे मिलने गया, तो उन्होंने बिना देर किए तुरंत फिल्म के लिए ‘हां’ कर दी.”

बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन की फिल्म
अहमद ने कहा, “मुझे पूरी स्क्रिप्ट भी सुनाने की जरूरत नहीं पड़ी. मैंने सिर्फ कहानी की झलक ही पेश की, और सनी को यह आइडिया इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्म करने की हामी भर दी. उन्होंने अपनी टीम से जल्द से जल्द शूटिंग की तारीखें तय करने को कहा.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meghasyam Pathada (@peoplemediafactory)

लीड में थे ये एक्टर्स 
फिल्म में सनी देओल के अलावा, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, सोहेल खान और नौहीद सिरुसी लीड रोल में थे. फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया था, जो भारत के सबसे प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक हैं. वहीं बैकग्राउंड म्यूजिक को आदेश श्रीवास्तव ने तैयार किया था.

फिल्म की कहानी दो किरदारों करण और साहिल के इर्द-गिर्द घूमती है. करण जहां पावरफुल आदमी का भाई है, वहीं साहिल का भाई एक है और वह सरल और ईमानदार स्वभाव का लड़का है. कहानी में मोड़ तब आता है, जब दोनों बिंदिया नाम की लड़की पर दिल हार बैठते हैं.

फिल्म बॉर्डर 2 की चल रही तैयारी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी लीड रोल में हैं. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और निधि दत्ता कर रहे हैं, जबकि शिव चानना और बिनॉय गांधी सह-निर्माता हैं.

यह 1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

और पढ़ें Raid 2 Box Office Collection Day 9: ‘रेड 2’ बनी 100 करोड़ी, बॉलीवुड का ये फैसला अब बनाएगा अजय देवगन की फिल्म को 150 करोड़ी!

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]