आरजे महवश संग इंटीमेट सीन देने वाले मिहिर आहूजा कौन हैं? ऋतिक-खुशी के साथ फिल्मों में आ चुके हैं नज

Who Is Mihir Ajhuja: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम इन दिनों आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है. इस बीच महवश की नई सीरीज ‘प्यार, पैसा और प्रॉफिट’ रिलीज हो गई है. 7 मई को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुए इस सीरीज में आरजे महवश बतौर लीड एक्ट्रेस दिखी हैं. सीरीज 

‘प्यार, पैसा और प्रॉफिट’ में मिहिर आहूजा ने आरजे महवश के साथ कई इंटीमेट सीन दिए हैं. ऐसे में हर कोई एक्टर के बारे में जानना चाहता है कि आखिर ये कौन हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मिहिर आहूजा स्क्रीन पर नजर आए हैं. इससे पहले भी वे कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

जानिए कौन हैं मिहिर आहूजा, युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड संग दिए जमकर बोल्ड  सीन

टीवी ऐड से शुरू किया एक्टिंग करियर
मिहिर आहूजा का जन्म 28 जून, 1998 में झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. वहीं के कार्मेल जूनियर कॉलेज स्कूल से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मुंबई के एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई पूरी की. मिहिर ने टीवी ऐड्स से अपना करियर शुरू किया था. उनका पहला ऐड विराट कोहली के साथ था. इसके अलावा वे अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन के साथ भी कई ऐड्स में नजर आए.

Mihir Ahuja's Filmography: From Jharkhand To Playing 'Jughead' In 'Archies'  And Working In Hollywood

इन फिल्मों में नजर आए मिहिर आहूजा
साल 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ से मिहिर आहूजा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे 2022 की फिल्म ‘धाकड़’ में भी नजर आए. मिहिर ने 2023 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ में भी काम किया था. इस फिल्म में खुशी कपूर और सुहाना खान अहम रोल में थे.

Mihir Ahuja: All you need to know about 'The Archies' star

इसके अलावा एक्टर को सीरीज ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ में भी देखा गया. इस सीरीज में मिहिर ने ध्रुव जौहरी का किरदार निभाया था. वे ना सिर्फ हिंदी बल्कि ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.  मिहिर आहूजा एक एक्टर होने के साथ-साथ बीटबॉक्सर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट और सिंगर भी हैं. 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]