Housefull 5 Box Office Collection: ‘हाउसफुल 5’ का हिट होना नामुमकिन? अक्षय कुमार पर बढ़ा दबाव!

Housefull 5 Box Office Collection: ‘लाल परी’ वाली फिल्म यानी हाउसफुल 5 आने वाली है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की ये फिल्म 6 जून को रिलीज होनी है. हाउसफुल फ्रेंचाइजी इंडिया की बिगेस्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी बन चुकी है. साल 2010 में इस सीरीज की पहली फिल्म रिलीज हुई थी तब से लेकर अब तक 15 साल हो चुके हैं और इसका पांचवां पार्ट भी आने को तैयार है.

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय कॉमेडी फिल्म भी है जिसे करीब 375 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. अब लेकिन ये फिल्म के लिए अच्छी बात है या फिल्म का नेगेटिव पॉइंट, ये समझते हैं.

फिल्म को हिट होने के लिए चबाने पड़ेंगे नाकों चने
फिल्म का बजट बहुत हाई है. फिल्म में 375 करोड़ लगाने का मतलब है कि इसे हिट होने के लिए इसका दोगुना यानी करीब 750 करोड़ रुपये कमाने ही होंगे. इतनी कमाई तो पिछले कई सालों की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर छावा ही कर पाईह है. इसने बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, वर्ल्डवाइड करीब 797.34 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, विक्की कौशल की फिल्म का बजट सिर्फ 130 करोड़ रुपये था जो इसे ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पॉजिटिव वजह थी.

सितारों की भरमार पड़ सकती है फिल्म पर भारी
फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख लीड भूमिकाओं में हैं. लेकिन इनके अलावा, कई बड़े चेहरों को भी जगह दी गई है. जैसे संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, जैकलिन फर्नांडिस, फरदीन खान, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, डीनो मोरिया औरनिकितन धीर.

अब इन नामों में से कई सितारे ऐसे हैं जिनकी फीस भी ठीकठाक होगी, जो कम फीस वाले हैं उनकी तादाद फिल्म में इतनी ज्यादा है कि उनकी फीस भी मिलाकर काफी ज्यादा बढ़ चुकी होगी. ऐसे में जिस फिल्म में इतने सितारे हों उनकी फीस ही फिल्म पर बहुत भारी पड़ी है. एक वजह ये भी है कि फिल्म का बजट इतना हाई हो चुका है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार का लक भी नहीं दे रहा साथ
अक्षय कुमार की पिछली कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. जैसे स्काई फोर्स और बड़े मियां छोटे मियां. इनके अलावा, उनकी कई दूसरी फिल्में भी फ्लॉप हुई हैं. सूर्यवंशी के बाद उन्होंने सफलता का मुंह नहीं देखा है यानी 2021 से उनके पास एक भी हिट नहीं है. तो ऐसे में इतना बड़ा दांव उनके ऊपर खेलना प्रोड्यूसर्स के लिए भारी पड़ सकता है.

हाउसफुल 5 के बारे में
इस बार हाउसफुल 5 में एक ट्विस्टेड कॉमेडी देखने को मिलेगी, जिसका अंदाजा ट्रेलर देखकर पता चल रहा है. इस बार किलर को ढूंढने की भी कोशिश होगी. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है और तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]