Watch: Met Gala की हील्स में फंसे काइली जेनर के पैर, दर्द से चीखीं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल

Kylie Jenner Viral Video: हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेन ने मेट गाला 2025 के कार्पेट पर जलवा बिखेरा. अपने ग्लैमरस लुक से एक्ट्रेस ने फैंस को इंप्रेस कर दिचा. हालांकि इस खूबसूरत लुक के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था, जिसका खुलासा इवेंट खत्म होने के बाद हुआ. दरअसल काइली के पैर उनके मेट गाला हील्स में चिपक गए थे जिन्हें निकालने के लिए उन्हें बहुत दर्द सहना पड़ा.

काइली जेनर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने पैर अपनी हील्स से निकालने के लिए स्ट्रगल करती दिख रही हैं. काइली के पैर हील्स में चिपके हुए हैं और उनकी टीम उनके फंसे हुए पैर बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हील्स की कीमत 700 यूरो है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MarianaPosada (@marianaposadam_)


वॉटर स्प्रे से फंसा पैर निकालती दिखी एक्ट्रेस की टीम
काइली जेनर की टीम पानी के स्प्रे से उनके पैर निकालने की कोशिश करती है और इधर काइली दर्द से चीखती हैं. वीडियो में काइली बताती हैं कि उनके डिजाइनर ने कहा था कि वे अपने पैर हील्स में चिपका लें. एक्ट्रेस कहती हैं- ‘मैक्स ने मुझसे अपने पैर हील्स में टेप करने के लिए कहा था और अब मेरे पैर हील्स में फंस गए हैं.’ इसके बाद काइली हील्स से निकलने के बाद अपने पैरों की एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करती हैं. वे कैप्शन में लिखती हैं- ‘ये ठीक हैं.’

काइली जेनर का मेट गाला लुक
मेट गाला 2025 के कार्पेट पर काइली जेनर को बेहद ग्लैमरस लुक में देखा गया था. एक्ट्रेस फेरागामो कॉर्सेट के साथ ग्रे ब्रालेट और लो-स्लंग, हाई लेग स्लिट स्कर्ट पहने बेहद स्टनिंग दिख रही थीं.  मैचिंग शीयर ओपेरा ग्लव्स और स्ट्रैपी ब्लैक हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]