इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को हुआ कई करोड़ का नुकसान, एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स हुए बैन

Hania Aamir Indian Projects Ban: पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों के नरसंहार की वजह से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. लोग पाकिस्तान को इस घटिया हरकत के लिए सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच पाकिस्तानी एक्टर के इंडियन प्रोजेक्ट्स का भी बायकॉट किया जा रहा है. हाल ही में फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल को भारत में बैन किया गया है. वहीं अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की एक और एक्ट्रेस का बॉलीवुड में डेब्यू का सपना टूट गया है. उनके कई प्रोजेक्ट्स पर बैन लगा दिया गया है.

हानिया आमिर की दिलजीत दोसांझ संग फिल्म पर लग सकता है बैन
बता दे कि उरी हमले के बाद से ही पाक एक्टर्स पर बैन लगा दिया गया था लेकिन गुजरते वक्त के साथ ये सख्ती नरम पड़ रही थी लेकिन पहलगाम आतंकी हमले ने एक बार फिर जख्म ताजा कर दिए हैं और फिर से पाक सितारों का अब भारत में बायकॉट शुरू हो गया है. फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल तो रिलीज से दो हफ्ते पहले भारत में बैन कर दी गई है वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के कई इंडियन प्रोजेक्ट्स पर भी इस आतंकी हमले की गाज गिरी है

हानिया आमिर एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 करने वाली थीं लेकिन पहलगाम हमले के बाद ये फिल्म कैंसिल की जा सकती है. इसके अलावा भी हानिया के कई प्रोजेक्ट्स पर बैन लग सकता है जिसके चलते पाक एक्ट्रेस को अब करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

हानिया आमिर का धरा का धरा रह गया सारा पीआर गेम
हानिया आमिर भारत में काफी पॉपुलर हो रही थीं. उनके रैपर बादशाह के साथ लिंक अप के रूमर्स भी फैले थे. वहीं वरुण धवन संग उनका फोटोशूट भी चर्चा में रहा था. उन्होंने कई इंडियन एक्टर्स संग अप दोस्ती की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इतना ही नहीं कई बार उन्होंने बिंदी लगाए हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं और बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए रील्स भी शेयर की थी ताकि वे भारतीय लोगो से जुड सके. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले ने उनके सारे पीआरगेम को बिगाड़ कर रख दिया है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hania Aamir 哈尼亚·阿米尔 (@haniaheheofficial)

 हानिया ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया था दुख
इन सबके बीच हानिया ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए दुख भी जताया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था जहां भी कोई त्रासदी होती है वह हम सबके लिए होती है. मेरी संवेदना हाल की घटनाओं से प्रभावित लोगों के साथ हैं. दुख में, परेशानी में और आशा में हम सब एक हैं. जब निर्दोष लोग मारे जाते हैं वह दर्द उनका नहीं बल्कि सभी का होता है. हम दुनिया के किसी भी कोने में हों दुख की भाषा सब जगह एक ही है. आइये हम हमेशा ह्यूमैनिटी को चुनें.” हालांकि अपनी इस पोस्ट के बाद हानिया को अपने ही देश में काफी ट्रोल होना पड़ रहा है.  

ये भी पढ़ें:-यू-ट्यूब से भी हटाए गए ‘अबीर गुलाल’ के गाने, रिलीज से दो हफ्ते पहले इंडिया में बैन हुई पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]