नाना पाटेकर ने प्रोड्यूसर को मटन खिलाकर उसी से धुलवाए थे बर्तन, परेश रावल बोले- ‘वो बाप है’

Paresh Rawal On Nana Patekar: परेश रावल बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं. उन्होंने कॉमेडी से लेकर सीरियस तक हर तरह के रोल किए हैं और हर किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं. परेश रावल का ये ही अंदाज है जो लोगों को बहुत पसंद आता है. परेश रावल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे नाना पाटेकर ने प्रोड्यूसर से अपने घर के बर्तन मंजवाए थे.

परेश रावल ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर्स के बारे में बात की. साथ ही ये भी कहा कि आर्टिस्ट की कॉम थोड़ी तेड़ी होती है. इसी दौरान उन्होंने नाना पाटेकर से जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुनाया.

नाना पाटेकर ने मांगे थे 1 करोड़

परेश रावल ने एक प्रोड्यूसर के बारे में बताते हुए कहा- ‘उसने कहा कितना पैसा लेगा तू, मैं तेरे को पंद्रह दूंगा. अब जिस तरीके से उनसे बोला तो मैंने कहा तुझसे तो मैं पचास भी नहीं लूंगा. तेरे से एक रुपया भी कम नहीं लूंगा. क्या होता है ना यार आर्टिस्ट कॉम थोड़ी तेड़ी होती है. कंधे पर हाथ रखकर बोल दो तो 1 रुपये में काम कर लेगी, नहीं तो तुम 10 करोड़ लगाओ तो भी नहीं करेगा. नाना पाटेकर करता था ना यार.  पहला कैरेक्टर आर्टिस्ट था जिसने 1 करोड़ की डिमांड की थी.’

प्रोड्यूसर से धुलवाए बर्तन

परेश रावल  ने आगे कहा- और एक प्रोड्यूसर हैं जिसका मैं नाम नहीं लूंगा. लेकिन प्रोड्यूसर को घर पर बुलाया. ए तेरे को करना है, हां आज तू ना मेरे घर पर आ. तू मटन वटन खाता है. मटन वटन खाया ना तू चल अब बर्तन साफ कर. ये नाना पाटेकर है यार. वो बाप है. वो अलग ही है. वो मिट्टी अलग है यार तो उसने एक करोड़ रुपये निकाला था. तब ओ होहो हो गया था. हीरो लोग नहीं मांगते थे, नाना पाटेकर ने मांगा लिया था.

ये भी पढ़ें: The Bhootnii Screening: रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी की फिल्म देखने पहुंचे इब्राहिम अली खान, वायरल हुई तस्वीरें

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]