अमीषा पटेल की इन दोनों फिल्मों ने की करोड़ों में कमाई फिर भी एक्ट्रेस को मिली लाखों में फीस

Ameesha Patel Fees: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था. इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.  अमीषा ने पहली फिल्म के बाद से ही इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई थी. अमीषा की फिल्म गदर एक प्रेम कथा सुपरडुपर हिट हुई थी. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आ चुका है. अमीषा की दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थे लेकिन इसके लिए अमीषा को बहुत कम फीस मिली थी. जिसका अमीषा को आज भी मलाल है.

अमीषा ने बताया कि दोनों ही फिल्मों में मेहनत करने के बाद भी उन्हें उतनी फीस नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी. दोनों ही फिल्मों ने करोड़ों का बिजनेस किया था.

बहुत कम पैसे मिले
अमीषा ने फिल्मी मंत्रा से बातचीत में अपनी फिल्मों और मिलने वाली फीस के बारे में बात की. अमीषा ने कहा- ‘कहो ना प्यार है और गदर दोनों के लिए ही बहुत कम पैसे मिले थे क्योंकि मैं उस समय स्टार नहीं थी. दोनों ही फिल्में मैंने तब साइन की थी जब मैं ज्यादा फेमस नहीं हुई थी. उस समय मैं अपनी पहचान बना रही थी. मगर मुझे इस बात का कोई गिला नहीं है.’

मिले थे सिर्फ 2 लाख
अमीषा ने आगे कहा- ‘मैं अपनी फीस बताकर प्रोड्यूसर्स को शर्मिंदा नहीं करना चाहती. जब कयास लगाया गया एक लाथ मिला होगा तो अमीषा ने ये कुबूल किया कि उन्हें 2 लाख फीस कहो ना प्यार है के लिए मिली थी. उन्होंने कहा 2 लाख मिले थे जिससे मेरे मेकअप का भी कॉस्ट नहीं निकल पाया था.’

अमीषा ने कहा- ‘मैं अपने प्रोड्यूसर्स की साइड नहीं ले रही हूं लेकिन तब मैं बिल्कुल नई थी. ऑडियन्स ने मुझे एक्सेप्ट तक नहीं किया था. ना ही ये पता था कि आगे पसंद करेंगे या नहीं. वो नए लोगों को इतना बड़ा अमाउंट देकर बड़ा रिस्क ले रहे थे. हम लकी हैं कि हमे ऐसे प्रोजेक्ट मिले.’

ये भी पढ़ें: Kesari 2 Box Office Collection Day 12: केसरी 2 ने क्रॉस किया 70 करोड़ का आंकड़ा, दूसरे मंगलवार को हुआ इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]