WAVES 2025: TVF की ‘पंचायत’ के नाम बड़ी उपलब्धि, वेव्स में शामिल होने वाली बनी पहली वेब सीरीज

Panchayat in Waves 2025: ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों को हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में पेश करती सफल वेब सीरीज ‘पंचायत’ के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. ‘पंचायत’ सीरीज मुंबई में आयोजित वेव्स समिट में शामिल होने वाली पहली सीरीज बन गई है.

1 से 4 मई तक आयोजित वेव्स के तीसरे दिन ‘मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरी टेलिंग’ सीजन का आयोजन होगा, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता समेत सीरीज के एक्टर्स पंचायत की कहानी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे. तीन शानदार पड़ाव पूरा कर चुकी सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, जितेंद्र कुमार जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. अभी तक ‘पंचायत’ के तीन सीजन आ चुके हैं. निर्माताओं ने चौथे सीजन का भी ऐलान कर दिया है.

पीएम मोदी ने किया वेव्स समिट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहले विश्व ऑडियो विजुअल एंड मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज यहां मुंबई में 100 से ज्यादा देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं. एक तरह से आज यहां वैश्विक प्रतिभा और वैश्विक रचनात्मकता के एक ईको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है.

पीएम मोदी ने वेव्स में कहा- ”वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट यानी वेव्स.. ये सिर्फ एक ऐक्रोनिम नहीं है. ये एक वेव है- संस्कृति की, रचनात्मकता की. वेव्स एक ऐसा वैश्विक मंच है, जो आप जैसे हर कलाकार, हर निर्माता का है. जहां हर कलाकार, हर युवा एक नई योजना के साथ रचनात्मक दुनिया के साथ जुड़ेगा.“

1913 को भारत में रिलीज हुई थी पहली फीचर फिल्म 

उन्होंने कहा, ” आज 1 मई है. आज से 112 साल पहले 3 मई, 1913 को भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी, इसके निर्माता दादासाहेब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्मजयंती थी. बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है.”

वेव्स शिखर सम्मेलन चार दिवसीय है. इसका आयोजन मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस सम्मेलन में बॉलीवुड के कई सितारे भाग ले रहे हैं, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, आमिर खान से लेकर दीपिका पादुकोण जैसे नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें –

Raid 2 Box Office Collection Day 1: ‘रेड 2’ को पहले ही दिन मिली 6 फिल्मों से टक्कर, फिर भी बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म! जानें टोटल कमाई

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]