अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत ने नई दिल्ली में आवंटित सरकारी आवास में शिफ्ट किया. शुभ काम के लिए कंगना ने पावन पर्व अक्षय तृतीया के दिन का चुनाव किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को झलक दिखाई, जिसमें वह सिर पर कलश रखकर प्रवेश करती नजर आईं.

कंगना ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नए घर में शिफ्ट होने के लिए पूजा करती दिखीं. अभिनेत्री सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने हुई हैं. कंगना ने प्रशंसकों को झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, “आखिरकार दिल्ली के एमपी हाउस में शिफ्ट होने के लिए समय मिल ही गया.”

इसके साथ ही उन्होंने अपने घर के मंदिर से एक और तस्वीर शेयर की और लिखा, “एक सदी पुराने एमपी हाउस को फिर से बनाना आसान नहीं था.”

कंगना ने फैमिली के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं.

सफल अभिनेत्री के साथ ही कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद भी हैं.

कंगना रनौत ने कुछ साल पहले मनाली में एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है. कंगना ने इस घर में पूजा भी करवाई थी. जानकारी के अनुसार कंगना ने 10 करोड़ में जमीन खरीदी थी. कंगना के इस लग्जरी बंगले में कुल आठ बेडरूम, डाइनिंग रूम के अलावा जिम और गार्डन भी है.

कंगना का मुंबई में भी 5 बेडरूम वाला घर है. मनाली में कंगना का एक कैफे भी है, जिसे उन्होंने हाल ही में खोला है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना ने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कंगना ‘फैशन’, ‘वो लम्हें’, ‘लाइफ इन मेट्रो’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘क्वीन’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की पिछली रिलीज बायोग्राफिकल-ड्रामा ‘इमरजेंसी’ थी, जिसका निर्देशन और सह-निर्माण कंगना रनौत ने किया था. इमरजेंसी पर आधारित फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. इसके अलावा, कंगना के पास आर माधवन के साथ अनटाइटल्ड फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. थ्रिलर फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]