किसी लग्जरी होटल से कम नहीं अर्पिता खान का घर, यहां देखें घर के हर कोने की तस्वीर

Arpita Khan Aayush Sharma Home: सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक्टर आयुष शर्मा से शादी की है. दोनों एक लैविश लाइफ जीते हैं. कपल का मुंबई में एक आलीशान घर है. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही हैं. दरअसल हाल ही में फिल्ममेकर फराह खान अर्पिता खान के घर पहुंची थी. उन्होंने अपने व्लॉग में अर्पिता-आयुष के आलीशान घर का टूर दिया था.

मुंबई में बेहद आलीशान है अर्पिता-आयुष का घर

 खान और आयुष शर्मा का ये आशियाना मुंबई के बांद्रा में हैं. जो किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. कपल ने अपने घर का खूबसूरत पेंट और फर्नीचर से सजाया हुआ है. घर की डेकोरेशन ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन से की गई है. कपल के लिविंग रूम में ब्लैक और व्हाइट सोफे लगे हैं. साथ ही दीवार पर एक बड़ा सा मिरर है.

ऐसा दिखता है आयुष-अर्पिता का किचन

वहीं अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर का किचन काफी सिंपल और सोबर है. यहां भी आपको व्हाइट पेंट और व्हाइट मार्बल लगा हुआ नजर आएगा. वहीं डायनिंग एरिया में भी टेबल के साथ व्हाइट चेयर्स लगी है और दीवार पर एक बड़ी सी सुंदर पेंटिंग्स लगाई हुई है. कपल का घर इतना सुंदर था कि फराह खान भी अपने व्लॉग में इसकी जमकर तारीफ करती हुई नजर आई. 

इस फिल्म से आयुष ने किया था डेब्यू

बता दें कि आयुष और अर्पिता ने साल 2014 में लव मैरिज की थी. दोनों की शादी मुंबई में ही धूमधाम से हुई थी. आज ये कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंटस हैं. जिनसे सलमान खान भी बेहद प्यार करते हैं. आयुष शर्मा ने फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘अंतिम’ में भी नजर आ चुके हैं.

 ये भी पढ़ें –

कभी पार्क में की मस्ती, तो कभी जिम में बेटे संग किया वर्कआउट, सोनम कपूर ने फिर दिखाई क्यूट वायु की झलक

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]