
नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नुसरत ने सोनाक्षी सिन्हा की दबंग और श्रद्धा कपूर के तीन पत्ती की रिलीज के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा हिट होने के बाद भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. यहां तक कि कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल से भी उन्हें अनन्या पांडे से रिप्लेस कर दिया गया. हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सब पर खुलकर बात की है.
शुभांकर मिश्रा को दिए एक इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने नेपोटिज्म और स्टार किड्स को लेकर आपनी राय दी. उन्होंने कहा- ‘मैं उन्हें नेपो किड्स नहीं बोलूंगी क्योंकि मुझे वो टर्म पसंद नहीं है. मैं सच बोल रही हूं. मैं इसे उस तरीके से नहीं देखती. मुझे लगता है कि आप भी एक्टर ही हो. आपके भी स्ट्रगल्स हैं, आपके भी प्रेशर्स हैं. हां, आपको ओपोरर्चुनिटी और आपको इनरोड्स मिल जाते हैं, जो हमें नहीं मिलते.’
स्टार किड्स को लेकर छोरी 2 एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘वो उन जगहों पर पहुंच जाते हैं जहां मैं पहुंच नहीं पाती. हम वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता होगा. मान लो मुझे इस प्रोड्यूसर डायरेक्टर से मिलना है कौन मुझे देगा नंबर या ऑफिस का एड्रेस कहां से लूं? मैं किससे मांगू? ये बहुत प्रैक्टिकल प्रॉब्लम है लेकिन ये रियल प्रॉब्लम है. जब मैंने ‘प्यार का पंचनामा’ की और मुझे किसी डायरेक्टर को मैसेज करना होता तो मैं नंबर कहां से लाऊं? मैं उसका एड्रेस कहां से लाऊं?’
नुसरत भरूचा ने आगे आउटसाइडर होते हुए भी कबीर खान के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात की. उन्होंने कहा- ‘उस वक्त डायरेक्टर कबीर खान, जो बहुत बड़े थे. मैंने उनको मैसेज किया यही सोच कर कि क्या पता वो रिप्लाई करेंगे नहीं करेंगे. उन्होंने जवाब दिया. मैं एक महीना खुश थी कि मुझे कबीर खान सर का रिप्लाई आया. उन्होंने मिलने के लिए भी बुलाया. मैं मिलने गई हूं और मैंने कहा सर आई एम सो टच्ड कि आपने रिप्लाई किया.’