
विक्की-कैटरीना के जुहू अपार्टमेंट की लीज हुई रिन्यू, तीन साल में 6.2 करोड़ किराया चुकाएगा कपल
Vicky Kaushal Katrina Kaif Renews Apartment Lease:बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और उनकी खूबसूरत वाइफ कैटरीना कैफ इंडस्ट्री का पावरकपल है. दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद है. हाल ही में इस कपल को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. खबरों के अनुसार विक्की-कैटरीना ने अपने जूहू में वाले घर की लीज रिन्यू करवाई है. अगले तीन साल दोनों इसी अपार्टमेंट में रहने वाले हैं.
तीन साल के लिए 6.2 करोड़ किराए देंगे विक्की
बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल ने अपमे मुंबई के जुहू वाले लग्जरी घर के लिए दो साल तक हर महीने 17.01 लाख किराया और फिर तीसरे साल 17.86 लाख किराया देंगे. कुल मिलाकर विक्की-कैटरीना अपने आशियाने के लिए तीन साल में करीब 6.2 करोड़ किराए के तौर पर चुकाने वाले हैं.
View this post on Instagram
जुहू में बेहद लग्जरी है विक्की-कैटरीना का घर
विक्की-कैटरीना का ये शानदार अपार्टमेंट 258.48 वर्ग मीटर के कार्पेट एरिया में फैला हुआ है. जिसे कपल ने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है. दोनों के घर से मुंबई और समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.
इस फिल्म में नजर आएंगे विक्की कौशल
वहीं कैटरीना कैफ को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ फील्म ‘मेरी क्रिसमस’ में देखा गया था. बहुत जल्द एक्ट्रेस कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी. वहीं विक्की की बात करें तो एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में दिखाई देने वाले हैं.
कब हुई थी विक्की-कैटरीना की शादी?
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने काफी वक्त तक सीक्रेट डेटिंग की थी. वहीं इसके बाद दोनों ने 9 दिसंबर 2021 में धूमधाम से शादी रचा ली. दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंसेज फोर्ट में हुई थी. जिसमें उनके खास दोस्त और फैमिली ही शामिल हुई थी.
ये भी पढ़ें –