वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत, इस सिंगर संग करने जा रही म्यूजिक वीडियो, खुद शेयर की गुड न्यूज

Monalisa:  महाकुंभ में अपनी बड़ी-बड़ी आंखों की वजह से मोनालिसा रातों-रात वायरल हो गई थीं. इसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को हिरोइन बनाने और अपनी फिल्म में लेने का ऐलान किया था. लेकिन मोनालिसा हिरोइन बन पाती उससे पहले सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार हो गए और अब वे सलाखों के पीछे हैं. इसके बाद लगने लगा था कि मोनिलासा का एक्ट्रेस बनने का सपना टूट गया है लेकिन अब महाकुंभ वायरल गर्ल ने एक गुड न्यूज शेयर की है.

मोनालिसा की चमकी किस्मत
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अनाउंस किया है कि वे एक म्यूजिक वीडियो करने वाली हैं. उन्होंने सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ वीडियो शेयर कर बताया कै है कि वे उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो कर रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही शूटिंग शुरू हो जाएगी. मोनालिसा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वे सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ खड़ी हुई नजर आ रही  हैं और  वे कहती हैं, “ नमस्कार दोस्तों मेरा नाम मोनालिसा है, हम एक म्यूजिक वीडियो ला रहे हैं. आप हमें ढेर सारा प्यार दीजिए. इसके बाद उत्कर्ष सिंह भी कहते हैं कि हम एक म्यूजिक वीडियो ला रहे हैं, मैं चाहता हूं आप इसे ढेर सारा प्यार दें. ये मोनालिसा की पहली म्यूजिक वीडियो है और हम इसका बहुत जल्द शूट करने वाले हैं. अपडेट्स् के लिए बने रहिए. थैंक्यू.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ᴍᴏɴᴀʟɪꜱᴀ ʙʜᴏꜱʟᴇ (@__monalisa_viral)


मोनालिसा के म्यूजिक वीडियो करने की अनाउंसमेंट करने के बाद उनके फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें खूब बधाई भी दे रह ेहैं. 

मोनालिसा ने अपनी शादी के प्लान के बारे में भी की थी बात
इससे पहले मोनालिसा एक वीडियो में अपनी शादी के प्लान के बारे में भी बात की थी. एक इंटरव्य के दौरान मोनालिसा ने कहा था कि वे अभी शादी नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनके माता पिता ने भी कहा है कि जब आप चाहोगी तभी आपकी शादी होगी. मोनालिसा ने कहा कि वे अपने मम्मी-पापा को छोड़कर नहीं जाना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें:-यू-ट्यूब से भी हटाए गए ‘अबीर गुलाल’ के गाने, रिलीज से दो हफ्ते पहले इंडिया में बैन हुई पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]