Lin Laishram On Randeep Hooda Transformation:  रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. वे अपने हर किरदार में जान फूंकने के लिए जाने जाते हैं. वे फिल्मों में दमदार एक्टिंग तो करते ही हैं साथ ही किरदार के मुताबिक जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर लोगों को हैरान कर देते हैं .हाल ही में,अभिनेता ने सनी देओल की फिल्म जाट में खूंखार रणतुंगा की अपनी भूमिका से दर्शकों को एक बार फिर इम्प्रेस किया. वहीं एक्टर की पत्नी ने भी उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर रिएक्ट किया है.

रणदीप ने जाट की बीटीएस क्लिप की थी शेयर
सोमवार, 28 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, रणदीप हुड्डा ने जाट के सेट से एक पर्दे के पीछे की क्लिप शेयर की थी. वीडियो में रणदीप अपने रणतुंगा के खौफनाक किरदार में नजर आ रहे हैं इसमें जाट में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स को फिल्माने के पीछे के प्रयासों को भी दिखाया गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा: “सिर्फ एक किरदार नहीं, एक पूरा तूफान! रणतुंगा, जाट, बिहाइंड द सीन बीटीएस.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

जाट में रणदीप के ट्रांसफॉर्मेशन पर बीवी लिन ने यूं किया रिएक्ट
रणदीप की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी लिन लैशराम ने भी रिएक्ट किया है. लिन ने उसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने पति के ट्रांसफॉर्मेंस की तारीफ की और लिखा, “हीट वेव”, उसके बाद आग और दिल वाले इमोटिकॉन्स पोस्ट किए.

जाट में रणदीप की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे फैंस
रणदीप के फैंस ने भी जाट में उनके अभिनय की जमकर कारीफ की जिनमें से एक ने तो यहां तक ​​कहा, “भाई ने तो हीरो को भी मात दे दी.” एक अन्य ने लिखा, “रणदीपहुडा अमरीश पुरी सर के बाद पहली बार आपके विलेन की एक्टिंग शानदार लगी, प्योर ओरिजिनल एक्टिंग, आप या सनी सर की बेस्ट जोड़ी.” एक फैन ने लिखा “आप काले कॉस्ट्यूम में जिस तरह दिख रहे हैं, वह स्टाइल का साकार रूप है.”

रणदीप ने जाट से कुछ तस्वीरें भी की थीं शेयर
जाट के सेट से इस बीटीएस क्लिप को शेयर करने से पहले, रणदीप ने एक्शन थ्रिलर से कुछ खौफनाक तस्वीरें पोस्ट कीं थी. पोस्ट की शुरुआत उनके किरदार की एक तस्वीर से हुई जिसमें वह खून से लथपथ लटके हुए शख्स के पास बैठकर सिगरेट जलाते दिख रहे हैं. इसके बाद की फोटोज में रणदीप ने अपने किरदार में कुछ कैंडिड शॉट्स दिखाए हैं. पोस्ट के एंड में रणदीप और उनके को-एक्टर सनी देओल की एक तस्वीर भी थी, जिसमें दोनों अपनी बाइसेप्स को फ्लेक्स करते नजर आ रहे हैं. 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट की बात करें तो गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित इस फिल्म ने 10 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से अब तक दुनिया भर में लगभग 114 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

ये भी पढ़ें:-हिंदू-मुस्लिम दोस्ती की मिसाल थे ये दो स्टार, एक ही तारीख पर हुई थी दोनों की मौत

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]