सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म में नजर आए थे तीन सुपरस्टार, बैंकरप्ट हो गए थे मेकर

Biggest Flop Movie: फिल्म इंडस्ट्री में हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं, हालांकि उनमें से हर किसी की किस्मत में सक्सेसफुल होना नहीं लिखा होता है. कुछ फिल्में चलती हैं और कुछ बुरी तरह फ्लॉप हो जाती है. ऐसी ही एक फिल्म थी जो 10 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. ये फिल्म है शांति क्रांति. फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज हुई थी.

तीन सुपरस्टार आए थे नजर

इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन और जूही चावला जैसे तीन सुपरस्टार थे. एक्टर V Ravichandran ने फिल्म को डायरेक्ट- प्रोड्यूस किया था. रजनीकांत ने हिंदी और तमिल में लीड रोल प्ले किया था. वहीं नागार्जुन ने तेलुगू वर्जन में और V Ravichandran  ने कन्नड़ वर्जन में लीड रोल प्ले किया था. जूही टावला, खुशबू और अनंत नाग अहम रोल में नजर आए.

ये फिल्म ग्रैंड स्केल पर रिलीज हुई थी. रविचंद्रन ने इस फिल्म में अपनी जिंदगी की जमा पूंजी लगा दी थी. उन्होंने क्लाईमैक्स शूट करने के लिए 50 एकड़ जमीन रेंट पर ली थी और लार्ज लेवल पर पैसा स्पेंट किया था. फिल्म की शूटिंग 1988 में हुई थी और 2 सालों में फिल्म में कंप्लीट हुई थी.

बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी शांति क्रांति

उस समय शांति क्रांति एक्सपेंसिव फिल्म बन गई थी. फिल्म ने अजूबा के बजट (8 करोड़) को पीछे छोड़ दिया था. फिल्म 1991 में रिलीज हुई और फ्लॉप हो गई. ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. फिल्म को किसी भी भाषा में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. टोटल कलेक्शन 8 करोड़ ही था. फिल्म बजट भी रिकवर नहीं कर पाई थी. इस फिल्म के बाद रविचंद्रन बैंकरप्ट हो गए थे. हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी. कई उतार-चढ़ाव के बाद उन्होंने फिल्मों में काम किया.

ये भी पढ़ें- पहलगाम अटैक पर बोलकर ट्रोल हो रहे हैं सनी देओल, पहले किया था पाकिस्तानी एक्टर्स का सपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]