
Simmba Sequel: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने कई शानदार फिल्में बनाई हैं. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल, गोलमाल रिटर्न, सिंघम, सिंघम अगेन सिंबा शामिल हैं. उनकी फिल्मों की फ्रेंचाइजी भी हिट रही है. रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ पुलिस ऑफिसर बने नजर आए थे. अब इन दोनों की कॉप यूनिवर्स में एंट्री हो रही है. साथ ही रोहित ने सिंबा का सीक्वल भी कंफर्म कर दिया है.
रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में सिंबा और सूर्यवंशी के सीक्वल के बारे में बात की. साथ ही बताया कि उनका कॉप यूनिवर्स कैसे बना. गेम चेंजर्स को दिए इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने कहा- जब वो सिंघम बना रहे थे तो उन्हें इस बात का आइडिया नहीं था कि वो पावरफुल ब्रांड बन जाएगा.
सिंबा का बनेगा सीक्वल
रोहित ने आगे बताया कि जब वो सिंबा की स्टोरी लिख रहे थे तो उन्होंने फैसला लिया कि वो इसे यूनिवर्स बनाएंगे. क्योंकि वो सूर्यवंशी बनाने की भी प्लान कर रहे थे. जब रोहित से अगली फ्रेंचाइजी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- सिंबा का भी पार्ट 2 होगा. सूर्यवंशी भी आगे बढ़ेगी, और भी लोग आएंगे. और भी फिल्में बनेंगी कॉप यूनिवर्स में. इसलिए ही हमने ये यूनिवर्स बनाया.
दीपिका-टाइगर की होगी एंट्री
रोहित शेट्टी ने आगे कहा- जब हम सूर्यवंशी की शूटिंग 2019 में कर रहे थे तो हमने सिंघम अगेन जैसी मल्टी-स्टारर फिल्म प्लान की थी. जिसमें कई नए कैरेक्टर्स इंट्रोड्यूस करवाए करेंगे. 2024 की फिल्म में शामिल होने वाले सभी एक्टर्स को पता था कि दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ सहित नए एक्टर्स को उनकी अपनी जर्नी दी जाएगी. इसलिए, ऐसा नहीं है कि वे सिर्फ 10-15 मिनट के लिए आते हैं और उसके बाद उनके पास काम नहीं होता है.
रोहित शेट्टी की आखिरी फिल्म सिंघम अगेन थी जो 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक एक्टर फवाद खान पर फूटा लोगों का गुस्सा, ‘अबीर गुलाल’ के बैन की हो रही मांग