करीना कपूर की छोटी फैन ने किया ‘आज के लड़के’ गाने पर डांस, फैंस बोले- ‘अरे ये तो छोटी सारा लग रही है’

Kareena Kapoor Fan Video: करीना कपूर की अपनी एक्टिंग के साथ डांस मूव्स की वजह से भी हमेशा छाई रहती हैं. करीना की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया ही नहीं दुनियाभर में है. करीना की एक छोटी इंटरनेशनल फैन की डांस वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो उनके गाने पर डांस कर रही है. बच्ची की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ये बच्ची करीना की सौतेली बेटी सारा अली खान की तरह से लग रही है. सारा बचपन में बिल्कुल ऐसी ही लगती थीं.

वायरल वीडियो में फैन करीना के आइकॉनिक गाने आज के लड़के पर डांस कर रही है. ये गाना फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे का है. फिल्म में करीना कपूर, ऋतिक रोशन और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए थे.

वायरल हुई वीडियो
वीडियो में बच्ची करीना कपूर की तरह ही आउटफिट पहने और दो चोटी की हुई नजर आ रही है. उसके एक्सप्रेशन औक मूव्स बिल्कुल करीना की तरह लग रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ओएमजी ये तो बिल्कुल सारा अली खान जैसी लग रही है जब वो छोटी थी. दूसरे ने लिखा- ये एकदम सारा अली खान जैसी लग रही है. एक ने लिखा- ये तो पक्की करीना की फैन हैं. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक भी कर चुके हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Нармина Содикова / Вокал / Танцы (@narmina_sodik)

बता दें ये बच्ची आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियो शेयर करती रहती है. ये पहली बार नहीं है जब उसकी वीडियो वायरल हुई है पहले भी उनकी वीडियो सामने आ चुकी हैं. वो कभी अमिताभ बच्चन तो कभी काजोल के गाने पर डांस करती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना ने हाल ही में मेघना गुलजार के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है. इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: ‘फुले’ से पहले इन फिल्मों में उजागर की गई जातिवाद की सच्चाई, देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]