Chahatt Khanna Personal life: एक्ट्रेस चाहत खन्ना को शो बड़े अच्छे लगते हैं से नेम फेम मिला था. चाहत जितना प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं, उससे ज्यादा वो पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहीं. चाहत की दो शादियां हुईं, लेकिन दोनों ही नहीं चलीं. उनकी पहली शादी भरत नरसिंघानी के साथ हुई थी, जो कि एक साल में ही खत्म हो गई थी. उनकी पहली शादी अब्यूजिव रही थी. 

इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी फरहान मिर्जा के साथ की थी. ये शादी भी ज्यादा चल नहीं पाई थी. चाहत ने फरहान पर कई इल्जाम लगाए थे. उन्होंने फरहान पर सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. ऐसी भी खबरें थीं कि फरहान चाहत पर शक करते थे कि उनका उनके को-एक्टर संग अफेयर है. 

चाहत ने लगाए थे फरहान मिर्जा पर आरोप

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chahatt khanna (@chahattkhanna)

एक इंटरव्यू में चाहत ने कहा था कि उन्हें धर्म बदलने को लेकर पछतावा नहीं है लेकिन वो सनातन धर्म में वापस आकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि शादी के बाद उन्होंने इस्लाम के बारे में जाना, उन्हें बहुत सवालों के जवाब मिले. चाहत ने कहा कि धर्म बदलने को लेकर उनका ब्रेनवॉश किया गया था, लेकिन उन्हें कोई पछतावा नहीं है. चाहत ने ये भी बताया कि उनसे उनके भगवान को न पूजने के लिए कहा गया था. 

चाहत ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता था कि वो क्या था लेकिन हां कह सकते हैं. मैं अपने घर वापस आ गई हूं, मैं खुश हूं. मुझसे मेरे भगवान को न पूजने के लिए कहा था. शायद ये सही तरीका नहीं था. अब मुझे पता है कि क्या गलत है और क्या सही.’

बता दें कि चाहत और फरहान के दो बेटियां हैं.

ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap Brahmin Controversy: मर्यादा भूल गया, ब्राह्मण समाज को बुरा बोला, तहे दिल से माफी मांगता हूं- अनुराग कश्यप

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]