Throwback: शाहरुख खान ने अपने बॉलीवुड करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक में शाहरुख खान की कई फिल्में आईं थीं जिन्होंने उन्हें स्टार बना दिया था. उन्हीं में से एक फिल्म है जिसमें शाहरुख की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. 1997 में शाहरुख खान की कोयला आई थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे मगर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म  से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है. फिल्म में एक सीन के लिए शाहरुख खान ने एक डिमांड की थी जिसे डायरेक्टर राकेश रोशन ने रिजेक्ट कर दिया था.

90 के दशक में शाहरुख खान मेकर्स की पहली पसंद हुआ करते थे. उनकी फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, डर, बाजीगर हिट साबित हुई थीं. वो उस समय के टॉप एक्टर थे. कई बड़े प्रोड्यूसर्स शाहरुख के लिए स्क्रिप्ट तक लिखवा रहे थे.

शाहरुख की ये डिमांड कर दी थी कैंसिल
आईएमडीबी पर मौजूद किस्से के मुताबिक शाहरुख खान के पैर में घूंघट में चंदा है गाने की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. जिसकी वजह से शूटिंग तक रोकनी पड़ गई थी. शाहरुख ने राकेश रोशन से कहा था कि हम क्यों ना उस गाने के दौरान सीन को रोककर एक फ्लैश अलर्ट डाल दें जिससे ऑडियंस को पता चल सके कि गाने की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. ये आइडिया सुनते ही राकेश रोशन ने ये डिमांड मना कर दी थी. क्योंकि ये फिर अमिताभ बच्चन की कूली की तरह लगता. 

शाहरुख का अमिताभ बच्चन को कॉपी करने का आइडिया राकेश रोशन ने रिजेक्ट कर दिया था. जिसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव भी हो गया था.

सनी देओल थे पहली पसंद
बता दें कोयला फिल्म के लिए राकेश रोशन की पहली पसंद सनी देओल थे. सनी को लगा था कि राकेश उनकी फीस उन्हें नहीं दे पाएंगे. इस वजह से उन्होंने फिल्म के मना कर दिया था. उसके बाद ये फिल्म शाहरुख खान के हाथ लगी थी और वो हीरो बने थे.

ये भी पढ़ें: एक गाने से रातों रात मिली थी शौहरत, फिल्मों में भी किया काम लेकिन नहीं मिली पहचान, फिर भी करोड़ों में है इस हसीना की नेटवर्थ

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]