ब्राह्मणों के खिलाफ बोलने वाले अनुराग कश्यप किस जाति के हैं? खुद बताई थी सरनेम हटाने की वजह

Anurag Kashyap Surname And Cast: बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर अनुराग कश्यप अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. इस वजह से वे अक्सर विवादों में भी फंस जाते हैं. फिलहाल अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में छाए हुए हैं. दरअसल वे अनंत महादेवन की अपकमिंग फिल्म फुले पर सीबीएफएसी द्वारा की गई कांट-छाट से नाराज हो गए थे. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ब्राह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था. इसके बाद से अनुराग कश्यप की काफी आलोचना हो रही है. उनके खिलाफ कई जगहों पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं अनुराग कश्यप खुद किस जाति से आते हैं? और उन्हें अपना सरनेम क्यों हटाया था?

अनुराग कश्यप किस जाति से हैं?
अनुराग कश्यप एक कायस्थ परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म यूपी के गोरखपुर शहर में 10 सितंबर 1972 को हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश सिंह था और वे यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे. फिल्म मेकर अनुराग ने साल 2018 में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपने नाम से “सिंह” हटाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने अपनी जाति के बारे में क्लियरली कुछ नहीं बताया था.

अनुराग कश्यप ने अपना सरनेम क्यों हटाया था?  
अनुराग कश्यप ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपने सरनेम हटाने की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, कि उनके पिता ने इमरजेंसी के दौरान अपने सरनेम सिंह को हटा दिया था क्योंकि उस समय नाम के पीछे सिंह लगाने से काफी मुश्किलें हो रही थीं और उनके पिता ने डर की वजह से सिंह हटाकर कश्यप सरनेम रख लिया था. अनुराग ने आगे कहा था कि इसकी असल वजह उनके पिता ही बता सकते हैं. अनुराग ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि 1978 तक उनका रियल नाम रिंकू सिंह था.

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर क्या किया था कमेंट?
हिंदी फिल्म फुले से जुड़े विवाद के बारे में अनुराग कश्यप ने टिप्पणी की कि “वह ब्राह्मणों पर पेशाब करेंगे.” इस विवादित बयान के बाद अनुराग कश्यप को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर माफ़ी फभी मांगी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह मेरी माफ़ी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर लिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है. कोई भी काम या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मी संस्कार (परंपरा) के सरगनाओं से बलात्कार और मौत की धमकियाँ पाएं.”

अनुराग कश्यप के खिलाफ कई जगह केस दर्ज
अनुराग कश्यप की  ब्राह्मण समुदाय पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कई जगह पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. अनुराग के खिलाफ पहले मुंबई में एडवोकेट आशीष राय ने शिकायत दर्ज कराई थी और फिर 19 अप्रैल को इंदौर में अनूप शुक्ला ने फिल्म मेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अब जयपुर में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कश्यप के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: नुसरत भरुचा को नहीं मिल रहे अच्छे रोल, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ‘स्टार किड्स वहां पहुंच सकते हैं जहां मैं…’

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]