
पहलगाम अटैक पर बोलकर ट्रोल हो रहे हैं सनी देओल, पहले किया था पाकिस्तानी एक्टर्स का सपोर्ट
Sunny Deol Trolled: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. पहलगाम में हुए हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त, अनुपम खेर हर कोई रिएक्शन दे रहा है. इसी बीच सनी देओल ने भी पोस्ट किया है. जहां बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स के पोस्ट को लोग लाइक कर रहे हैं वहीं सनी देओल को ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल सनी देओल ने कुछ समय पहले फवाद खान के कमबैक का सपोर्ट किया था. इस वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने एक तरफ अपना गुस्सा जाहिर किया है और दूसरी तरफ कहा है कि वो पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं. फिर भी लोग कमेंट करके उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
सनी देओल ने किया ये पोस्ट
सनी देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘इस समय दुनिया की सोच सिर्फ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए क्योंकि इसका शिकार सिर्फ़ मासूम लोग ही होते है, इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है. इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं.’
इस समय दुनिया की सोच सिर्फ़ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए क्यूंकि इसका शिकार सिर्फ़ मासूम लोग ही होते है ,इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है।
इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं।
#PahalgamTerroristAttack— Sunny Deol (@iamsunnydeol) April 23, 2025
सनी देओल हुए ट्रोल
एक यूजर ने लिखा- ‘तू तो बोल रहा है पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने के लिए.’ दूसरे ने लिखा- ‘जाट फिल्म रिलीज से पहले क्या बोले थे तुम -पाकिस्तान के कलाकारों को रोकना नहीं चाहिए, सीमाओं से परे सिनेमा होता है. तुम जैसों की इसी सोच ने ये हाल किया है. मूवी में हैंडपंप उखाड़ोगे-वेसे भाईचारा निभाओगे. सारी जिम्मेदारी सेना-सरकार की है, तुम फिल्म बनाओ उनके साथ.’
सनी देओल ने दिया था ये स्टेटमेंट
सनी देओल से जाट फिल्म के प्रमोशन के दौरान फवाद खान के कमबैक के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था- ‘देखिए, मैं इसके राजनीतिक पहलू में नहीं जाना चाहता, क्योंकि यहीं से चीजें गड़बड़ होने लगती हैं. हम एक्टर्स हैं, हम दुनियाभर के दर्शकों के लिए काम करते हैं. लोग देख रहे हों या नहीं, हम सबके लिए परफॉर्म करते हैं. तो, ऐसी कोई बात नहीं है. दुनिया जिस तरह की है, हमें वैश्विक बने रहना चाहिए और अधिक देशों का स्वागत करना चाहिए. ऐसा ही होना चाहिए.’
ये भी पढ़ें: ‘वॉर 2’ के लिए जूनियर एनटीआर ने कैसे घटाया वजन? ऋतिक रोशन से मैच करने के लिए कर रहे ये काम