Kesari 2 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 थिएटर में लगी है. फिल्म को बेहद शानदार रिव्यूज मिले हैं. फिल्म ने डिसेंट शुरुआत की. पहले दिन केसरी 2 ने 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया. अब दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है. आइए नजर डालते हैं केसरी 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर…

केसरी 2 ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी 2 के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 9.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म 9.50 करोड़ का कलेक्शन करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 17.25 करोड़ हो गया है. 

बता दें कि फिल्म को रिव्यू पॉजिटिव मिले हैं. तो आने वाले दिनों में वर्ड ऑफ माउथ का फायदा फिल्म को मिल सकता है. अक्षय कुमार की इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे स्टार्स हैं. सभी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. अनन्या पांडे ने फिल्म में सीरियस रोल प्ले किया है, जिसे पसंद किया गया. फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. 

अक्षय कुमार ने की थी फैंस से ये रिक्वेस्ट

अक्षय कुमार ने जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन किया है. अक्षय ने प्रमोशन के दौरान फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि वो फिल्म की शुरुआत मिस न करें. इसी के साथ फिल्म के दौरान फोन चेक न करें. फिल्म देखते हुए वो पूरा ध्यान फिल्म को दें और एक एक डायलॉग को सुने. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का रोल निभाया है. 

फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद हुई कानूनी लड़ाई को दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 10: गदर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार जाट, सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Related Articles

Close
[avatar]